Rishabh Pant became the toast of the nation following his heroics that helped India breach fortress Gabba. During the Test, a chirpy Pant was heard singing a Spiderman song on the stump mic. Once the video of Pant’s act surfaced online, it became an instant hit. Now Pant seems to be loving the new-found adulation as Spiderman.
ऑस्ट्रेलिया में भारत को ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जिताने वाले ऋषभ पंत अब फैंस के बीच में स्पाइडरमैन के नाम से भी मशहूर हो गए हैं. इस भारतीय विकेटकीपर ने ब्रिसबेन टेस्ट के दौरान स्पाइडरमैन फिल्म का थीम सॉन्ग गुनगुनाया था जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया था. फिर पंत ने खेल के पांचवें दिन नाबाद 89 रन ठोक टीम इंडिया को ब्रिसबेन में टेस्ट सीरीज जिता दी
#RishabhPant #TeamIndia #IndvsEng